
नया साल मुबारक
नयी ख़ुशी संग नयी जिंदगी, नयी लय और नयी ताल मुबारक
नयी किरण और नयी सुबह, नया मौसम नया साल मुबारक
आओ ढूँढें नयी राहें, जो मंजिल तक ले जाये हमें
करूँ कामना ईश्वर से मैं, मिल जाये अब दिलदार तुम्हे
दिल की हसरत पाने को, नए कदम नयी चाल मुबारक
नयी किरण और नयी सुबह, नया मौसम नया साल मुबारक
ग्रहों की करवट भी बदले, मिले सफलता का आकाश
जहाँ की सारी खुशियाँ तेरी, और तेरा हर गम मेरे पास
नए सपने और नया कल, सितारों की नयी चाल मुबारक
नयी किरण और नयी सुबह, नया मौसम नया साल मुबारक
नए सांस, धड़कन भी नयी है, नयी खुशबू और नया है गीत
बसंत २४ वाँ आने वाला, पर जाने होगी कब जीत
सुख शांति की छाँव तले, घायल दिल का हाल मुबारक
नयी किरण और नयी सुबह, नया मौसम नया साल मुबारक
नए साल में नयी दुआएं, भूलें हम बीतें कल को
भूलों सब कुछ पर मत भूलो, अपने प्यार के हर पल को
नयी उमंगें नयी अंगडाई, खिले होंठ और गाल मुबारक
नयी किरण और नयी सुबह, नया मौसम नया साल मुबारक
नए रंग जीवन में हों, "RAHUL" तन-मन से हो एक
"KYONKI" प्यार पाने को अब, लक्ष्य को अपने मन में टेक
"KYONKIRAHUL" जीवन साथी, ईश्वर का यह कमाल मुबारक
नयी किरण और नयी सुबह, नया मौसम नया साल मुबारक
shri
जवाब देंहटाएंnaye varsh ki nyee kiran or nayi aashai mubarak ho.
Kiran rajpurohit nitila
badhai ho naye BLOG ki.
जवाब देंहटाएंhttp://kumarendra.blogspot.com